शनचन सरकार ने नागरिकों से हरित यातायात के समर्थन में निजी कारों का कम प्रयोग करने और सार्वजनिक बस का ज्यादा प्रयोग करने का आह्वान किया है।आंकड़ों के मुताबिक युनिर्वसियाड के दौरान 4 लाख नागरिक अपनी निजी कारें नहीं चलायेंगे। इस दौरान पूरे शहर में लगभग 8 लाख निजी कारें सकड़ों पर नहीं उतरेंगी और यातायात की व्यवस्तता में 40 पतिशत की कमी आएगी।
युनिर्वसियाड की आयोजक कमेटी के अनुसार इस खेल-समारोह के दौरान सड़कों पर सार्वजनिक बसों के लिए 155 कि.मी.की विशेष लाइनें शुरू की जाएंगी।खेलों के कर्मचारी,स्वयंसेवक और दर्शक निःशुल्क तौर पर बस का प्रयोग कर सकेंगे।इस के अलावा हांगकांग और शनचन के बीच 24 घंटे की मुफ्त बस सेवा प्रदान की जाएगी।
पूर्वानुमान के अनुसार युनिर्वसियाड के दौरान तीस लाख दर्शक खेल देखेंगे।(होवेइ)