चीनी विकास व सुधार आयोग के मूल्य विभाग के उप निदेशक च्यो वांग- जू ने 9 अगस्त को कहा कि इस वर्ष की दूसरी छमाही में चीन मूल्य स्थिरता के लिए चार कदम उठाएगा।
जुलाई में चीन की सीपीआई में गत् वर्ष की तुलना में 6.5 प्रतिशत की वृद्धि हुई। इसकी चर्चा करते हुए श्री च्यो वांग जू ने कहा कि यह बताया गया कि महंगाई पर नियंत्रण के लिए चीन सरकार के कदम सफल रहे हैं।
उन्होंने यह भी कहा कि दूसरी छमाही में चीन मूल्य स्थिरता के लिए चार कदम उठाएगा। पहला, परिसंचार पर नियंत्रण करेगा। दूसरा, सामाजिक सहायता व गारंटी मानकों और मूल्य वृद्धि के बीच संयुक्त व्यवस्था का सुधार करेगा। तीसरा, बाजा़र की निगरानी को और बढ़ाएगा। चौथा, खाद्यान्न, सूअर के मांस और सब्जियों की आपूर्ति को और बढ़ाएगा और कृषि उत्पादों की कीमतों की स्थिरता की गारंटी करेगा।(देव)