दक्षिण सूडान की यात्रा कर रहे चीनी विदेश मंत्री यांग चे छी ने 9 तारीख को राजधानी जुबा में राष्ट्रपति कील से मुलाकात की और विदेश मंत्री आलूर के साथ वार्ता की। यांग चे छी ने कहा कि चीन दक्षिण सूडान के साथ संबंध पर बड़ा ध्यान देता है, उम्मीद है कि दक्षिण सूडान की स्थापना व चीन-दक्षिण सूडान के बीच राजनीतिक संबंध की स्थापना से दोनों देशों के मैत्रीपूर्ण संबंधों को बढ़ावा दिया जा सकेगा।
कील के साथ मुलाकात में यांग चे छी ने कहा कि चीन दक्षिण सूडान के अपने प्रभुता को स्वतंत्र रखने के लिये किए गए सभी कोशिशों का समर्थन करता है। दक्षिण सूडान को संयुक्त राष्ट्र आदि अंतर्राष्ट्रीय व क्षेत्रीय संगठन में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने के लिये समर्थन देता है।चीन अपनी क्षमता से दक्षिण सूडान को सहायता देने के लिये तैयार है और दक्षिण सूडान के विकास को बढ़ाने के लिये दोनों पक्षों के तेल,खनन, कृषि, बुनियादी निर्माण आदि क्षेत्रों के सहयोग को मजबूत किया जाएगा।
कील ने कहा कि दक्षिण सूडान चीन को महत्वपूर्ण सहयोग दोस्त मानता है।उम्मीद है कि तेल,कृषि,शिक्षा आदि क्षत्रों में चीन की सहायता प्राप्त हो सकेगा।
आलूर के साथ वार्ता में यांग चे छी ने दोनों पक्षों के उच्च अधिकारी व विभिन्न स्तरीय मंत्री के बीच आदान-प्रदान के माध्यम से आपसी राजनीतिक विश्वास मजबूत करने की अपील की। दोनों पक्षों के बीच और ज्यादा सहयोग करने के लिये कानूनी ढांचे तैयार करने की भी अपील की।
आलूर ने कहा कि दक्षिण सूडान की चीन के साथ विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग करने की उम्मीद है।
अंजली