फैडरल रिजर्व ने कहा कि आने वाले कई महीनों में अमरीका में आर्थिक विकास और धीमा पड़ जाएगा।उस के इस बयान से प्रभावित होकर बाजारों में चिन्ताएं और बढ़ गई हैं।न्यूयार्क स्टोक एक्सचेंज में थाड़ा सा सुधार आने के बाद फिर से गिरावट आई,पर बन्द होने से पहले ऊपर चढता दिखा।डाउ जोन्स सूचकांक,नेस्डेक सूचकांक और स्टैंडर्ड एंड पुअर 500 सूचकांक में भी बढत देखी गई।
इसके साथ अंतर्राष्ट्रीय बाजार में तेल का दाम 9 अगस्त को भी गिरा।न्यूयार्क में तेल का दाम चालू वर्ष पहली बार 80 अमरीकी डाँलर प्रतिबैरल से नीचे गिरा।तेल निर्याक देशों के संगठन ओपेक की रिपोर्ट के अनुसार वर्तमान और अगले दो वर्षों के कच्चे तेल की जरूरत के पूर्वानुमानित लक्ष्य को कम किया जाएगा।ओपेक का कहना है कि विकसित देशों के कम आशावादी आर्थिक भविष्य के कारण कच्चे तेल की जरूरत और कम हो जाने की संभावना है।