नेपाल में 9 अगस्त को 17वां विश्व आदिवासी जनजाति दिवस मनाया गया। इस मौके पर नेपाल की आदिवासी समिति ने काठमांडू में कार्यक्रम आयोजित किया। नेपाल की ऑनलाइन खबर वेबसाइट में इस बारे में जानकारी दी गयी है।
नेपाली प्रधानमंत्री झलनाथ खनाल ने भाषण देते हुए देश-विदेश में रहने वाने नेपाली आदिवासियों को अभिवादन दिया। उन्होंने कहा कि नेपाल एक बहु भाषीय, बहुजातीय व बहुसांस्कृतिक देश है। ऐसी विविधता में नेपाल का अपना आकर्षण है। उन्होंने देश को योगदान देने के लिए आदिवासी जनता व संस्थाओं को धन्यवाद दिया।
गौरतलब है कि 23 दिसंबर 1994 को संयुक्त राष्ट्र महासभा ने हर साल 9 अगस्त को विश्व आदिवासी जनजाति दिवस निश्चित किया। पूरी दुनिया में लगभग 70 देशों में कुल 30 करोड़ आदिवासी हैं।
(दिनेश)