संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी मामलों के उच्चायुक्त कार्यालय की राहत सामग्री 8 अगस्त को एक विशेष विमान से सोमालिया की राजधानी मुक़डिशो पहुंची।
संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी मामला उच्चायुक्त कार्यालय की न्यूज विज्ञप्ति के अनुसार पिछले 5 साल में पहली बार इस संगठन ने विमान से मुक़डिशो को मानवीय राहत सामग्री भेजी। इससे पहले मुख्य रूप से जल व थल-मार्ग से राहत सामग्री भेजी जाती थी। इधर के दिनों में उत्तर-पूर्वी अफ्रीका गत 60 साल में सबसे गंभीर सूखे की चपेट में है। कम समय और राहत शक्ति बढ़ाने के लिए संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी मामला उच्चायुक्त कार्यालय ने तीन बड़े विमान किराए पर लिए। 31 टन राहत सामग्री से भरा पहला विमान 8 अगस्त को मुक़डिशो पहुंचा। दूसरा और तीसरा विमान क्रमशः11 अगस्त और अगले हफ्ते मुक़डिशो पहुंचेगा। (मीनू)