Web  hindi.cri.cn
जुलाई के माह में चीन में सीपीआई के सूचकांक की वृद्धि धीमी
2011-08-09 16:19:23

चीनी राष्ट्रीय सांख्यिकी ब्यूरो ने 9 अगस्त को ताजा आंकड़े जारी किए, जिस के अनुसार जुलाई के माह में चीन में नागरिक उपभोक्ता मूल्य का आम स्तर यानी सीपीआई का सूचकांक पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में 6.5 प्रतिशत बढ़ा, और वृद्धि दर इस साल के जून से 0.1 फीसदी ऊंची हुई, जो अब तक का एक नया रिकार्ड है। लेकिन वृद्धि दर में गिरावट आयी है। विशेषज्ञों का कहना है कि सीपीआई की वृद्धि अब एक नए मोड़ पर आयी है, जुलाई के माह में खाद्य पदार्थों के मूल्यों में सीजन के कारण बढ़ोतरी की जो धीमी गति आई है, वह समूचे जुलाई में सीपीआई की कम वृद्धि के मुख्य कारक साबित हुए हैं।

घोषित आंकड़ों से जाहिर है कि खाद्य पदार्थों के मूल्य अब भी सीपीआई की वृद्धि के मुख्य कारक है। जुलाई के माह में चीन में खाद्य पदार्थों के मूल्यों में 14.8 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जिससे प्रभावित होकर चीजों के दामों के आम स्तर में 4.38 प्रतिशत की वृद्धि हुई। खाद्य पदार्थों में सुअर मांस के दाम में पिछले साल की इसी मियाद से 56.7 फीसदी की वृद्धि हुई, इस के कारण चीजों के दामों के आम सूचकांक में 1.46 प्रतिशत का इजाफा हुआ। फिर भी आंकड़ों से यह भी जाहिर है कि जुलाई में चीजों के दामों में वृद्धि की गति थोड़ी धीमी आयी, इस का योगदान है खाद्य पदार्थों, खासकर सुअर मांस के दामों में वृद्धि की गति धीमी आना। चीनी सामाजिक विज्ञान अकादमी के सकल अर्थव्यवस्था अनुसंधान प्रतिष्ठान के प्रोफेसर युन कांगमिंग ने परिचय देते हुए कहाः

आंकड़ों से जाहिर है कि दामों की वृद्धि दर धीमी पड़ी है, यह इस का साक्षी है कि जुलाई के माह में सुअर मांस की निरंतर मूल्य वृद्धि की हालत बदली है, धीमी वृद्धि ने तेज वृद्धि की जगह ले ली है और दामों की वृद्धि का रूझान खत्म होने वाला है। अब राहत की सांस लेने की बात यह है कि ऋतु के बदलने से खाद्य पदार्थों के मूल्य धीरे धीरे घटते जाएंगे।

घोषित आंकड़ों के मुताबिक जुलाई के माह में चीन में औद्योगिक उत्पादों के उत्पादक मूल्य यानी पीपीआई जून के माह के बराबर थे जो 7.1 प्रतिशित के ऊंचे स्तर पर थे और पिछले साल की इसी अवधि से 7.5 फीसदी बढ़ी थी। प्रोफेसर युन ने कहा कि कच्चे माल के दामों में आई वृद्धि अन्तरराष्ट्रीय बाजार में दामों के उतार-चढाव से प्रभावित हो गयी है, वर्तमान की हालत के लिहाजे से यह वृद्धि का रूझान आगे धीमा हो सकेगा। उन्होंने कहाः

बीती एक अवधि में अन्तरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे माल और ऊर्जा के दामों की वृद्धि हुई, जिससे देश के भीतर चीजों के दामों में भी वृद्धि हुई। लेकिन फिलहाल ऊर्जा व कच्चे मालों के दामों में स्पष्त गिरावट आयी, विशेषकर ऊर्जा, मिट्टी के तेल के दामों में भारी कटौती हुई। जाहिर है कि दामों की वृद्धि दर आगे धीमी आएगी।

इंटरनेशनल रीटिंग संस्था स्टैंडर्ड एंड पुअर्स ने 6 अगस्त को अमेरिका की संप्रभु साख के रीटिंग स्तर को नीचा कर दिया, जिस के कारण 8 अगस्त को एशिया प्रशांत शेयर बाजार में भारी गिरावट आयी, जापान, दक्षिण कोरिया और चीन के शेयर बाजारों में शेयर सूचकांक बड़े पैमाने पर गिर पड़े । अमेरिका के क्रेडिट रीटिंग स्तर के नीचे आने की स्थिति को लेकर प्रोफेसर युन कांगमिंग ने कहा कि चीन को भावी आर्थिक उतार-चढाव से पैदा होने वाले प्रभाव पर ध्यान देना चाहिए और देश के भीतर समग्र आर्थिक नियंत्रण की उचितता व संतुलन बनाए रखने की कोशिश करनी चाहिए। उनका कहना हैः

चीनी प्रधान मंत्री वन चापाओ द्वारा राज्य परिषद में दिए भाषण की भावना के मुताबिक हमें मुद्रास्फीदी पर नियंत्रण रखते हुए उसे अधिक बढ़ने से रोकने की कोशिश करनी चाहिए, साथ ही आर्थिक वृद्धि में भारी गिरावट आने नहीं देने का भी प्रयास करना चाहिए। इस का मतलब है कि मुद्रास्फीदी पर लगाम लगाने के समय उचित दर बनाए रखनी चाहिए । वर्तमान में स्टैंडर्ड एंड पुअर्स के द्वारा अमेरिका के रीटिंग स्तर को नीचा दिखाने के कारण शेयर बाजारों में जो हलचल उत्पन्न हुई है, जिससे प्रभावित होकर आगे अर्थव्यवस्था में मंदी आने की संभावना है और चीन पर भी इसका प्रभाव पड़ने की आशंका है, ऐसे में चीन को देश के भीतर समग्र आर्थिक कंट्रोल में इस की उचितता और चतुर्मुखी संतुलित समायोजन पर ध्यान देना चाहिए।

संदर्भ आलेख
आप की राय लिखें
सूचनापट्ट
• वेबसाइट का नया संस्करण आएगा
• ऑनलाइन खेल :रेलगाड़ी से ल्हासा तक यात्रा
• दस सर्वश्रेष्ठ श्रोता क्लबों का चयन
विस्तृत>>
श्रोता क्लब
• विशेष पुरस्कार विजेता की चीन यात्रा (दूसरा भाग)
विस्तृत>>
मत सर्वेक्षण
निम्न लिखित भारतीय नृत्यों में से आप को कौन कौन सा पसंद है?
कत्थक
मणिपुरी
भरत नाट्यम
ओड़िसी
लोक नृत्य
बॉलिवूड डांस


  
Stop Play
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040