अमरीका की क्रेडिट रेटिंग के नीचे गिरने और अमरीकी शेयर में भारी गिरावट आने के कारण एशियाई शेयर बाजार 9 तारीख को भी गिरने की हालत में रहे।
आए दिन अमरीका और यूरोपीय देशों के नेताओं ने बाजार में लोगों का विश्वास बचाने के लिए या तो आपात बैठक बुलाई या खुले तौर पर बयान दिए।लेकिन बाजार पर लोगों की आशंकाएं कम नहीं हो पाईं।8 अगस्त को यूरोपीय शेयर बाजारों के मुख्य सूचकांक और न्यूयार्क स्टोक एक्सचेंज का सूचकांक औंधे मुंह गिरे।
इस के प्रभाव में आकर टोक्या शेयर बाजार,सोल शेयर बाजार,हांगकांग शेयर बाजार,शांगहाई व शनचन शेयर बाजार तथा औस्ट्रेलिया के शेयर बाजार समेत एशिया के लगभग सभी मुख्य शेयर बाजार गिरावट के शिकार हुए।