9 अगस्त के तड़के लीबिया की राजधानी त्रिपोली पर नेटो के हवाई हमले शुरू होने से लेकर आजतक का सबसे ज़बरदस्त हमला किया गया।
रिपोर्टों के अनुसार त्रिपोली में हर जगह धमाके की ज़ोरदार आवाज़ सुनाई पड़ी। सभी नागरिक इधर-उधर भागने लगे।इस क्षेत्र में दो दिन पहले नेटो के द्वारा हमला किया गया।लीबिया के सरकारी टीवी स्टेशन के मुताबिक नेटो के लड़ाकू विमानों ने त्रिपोली के सैन्य व असैन्य सुविधाओं पर हमले बोले।इस रिपोर्ट के समाप्त होने के समय तक त्रिपोली पर हमले जारी थे।
लीबिया में सूत्रों के अनुसार त्रिपोली बंदरगाह में रखे गये एक लीबियाई जहाज़ नेटो के लड़ाकू विमानों के द्वारा नष्ट कर दिया गया। जहाज सैन्य है असैन्य इसके बारे में अभी तक पता नहीं चला है।
8 अगस्त को लीबियाई विपक्ष अर्थात लीबिया राष्ट्रीय संक्रमणकालीन आयोग ने कार्यान्वय ब्यूरो को भंग किया,जिसका स्थान कामचलाऊ सरकार के बराबर है।इसके साथ ही कार्यान्वय ब्यूरो के अध्यक्ष महमौद जिब्रिल को इस ब्यूरो का पुनःगठन करने का आदेश दिया गया।
(लिली)