चीनी राजकीय सांख्याकि ब्यूरो के द्वारा 9 तारीख को जारी आंकड़ों के अनुसार गत जुलाई माह में चीन में सकल उपभोक्ता वस्तुओं का मूल्य सूचकांक(सीपीआई)पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 6.5 प्रतिशत बढा,जो एक नया रिकार्ड है।
आंकड़े बताते हैं कि जुलाई में खाद्य पदार्थों के दामों में 14.8 प्रतिशत की जो वृद्धि हुई,वह सीपीआई में हुई वृद्धि का मुख्य हिस्सा है।
आंकड़ों से यह भी जाहिर है कि जुलाई में चीन में औद्योगिक निर्माता मूल्य सूचकांक(पीपीआई) में भी 7.5 प्रतिशत का इजाफा हुआ,जो गत जून के बराबर है।
विशेषज्ञों का मानना है कि सीपीआई के बढने में सुअर के मांस के बढते दाम का मुख्य योगदान रहा है,तो भी जुलाई में इस दाम में गिरावट आई।मौसम-परिवर्तन के चलते अन्य खाद्य वस्तुओं की कीमतें भी गिर जाएंगी।सीपीआई में वृद्धि मोड-बिन्दु से गुजर चुकी है।