विश्वप्रसिद्ध भारतीय साहित्यकार व महान कवि रविंद्रनाट टैगोर के देहांत की 70वीं जयंती मनाने के लिए भारत के पश्चिम बंगाल में विविध कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
8 अगस्त की सुबह को टैगोर की याद में कलकत्ता स्थिर टैगोर के घर, पार्क, कॉलेज स्कावयर आदि स्थानों से जुलूस निकले। सात दिनों तक चलने वाले स्मृति-आयोजन के दौरान स्थानीय विश्वविद्यालयों एवं सार्वजनिक स्थानों पर तरह-तरह के कार्यक्रम आयोजित होंगे।
पश्चिम बंगाल की सरकार ने घोषणा की कि कलकत्ता के उपनगरीय राजाहत में टैगोर के लिए एक स्मृति-भवन बनाया जाएगा,जिसमें टैगोर के बारे के ऐतिहासिक सामग्रियां, तस्वीरें, पत्र, लिपियां आदि मूल्यवान चीज़ें प्रदर्शित की जाएंगी।
इसके अलावा टैगोर की नोबल पुरस्कार प्राप्त कवि-ग्रंथ `गीतांजली` के प्रकाशन की शताब्दी पर कलकत्ता के राजथानका में गीतांजली नामक एक व्यायामशाला कायम की जाएगी। (मीरा)