आंकड़ों से जाहिर है कि गत जून माह में इस संगठन के सदस्य देशों व क्षेत्रों में सकल आर्थिक सूचकांक 102.2 रहा,जो लगातार तीन महीनों तक गिरता गया।यूरोजोन में यह सूचकांक 101.5 रहा,जो लगातार छठे महीने में भी कम हुआ।जी-7 को भी इस सूचकांक के लगातार 3 महीनों तक गिरने की स्थिति से जूझना पड़ा है।
उधर जापान,अमरीका और रूस में आर्थिक वृद्धि नए मोड़ पर आने के आसार भी साफ तौर पर देखे गए हैं।अन्य विकसित देशों और चीन,भारत व ब्राजील समेत मुख्य विकासमान देशों में आर्थिक शक्ति कमजोर दिखनी शुरू हुई है।