शिनहुआ समाचार एजेंसी के अनुसार थाइलैंड की नयी प्रधानमंत्री यींगलक शीनावात्रा ने 8 अगस्त की रात को थाइलैंड के राजा ब्हुमिबोल अतुलयातेज की नियुक्ति को स्वीकार किया। वे औपचारिक रुप से थाइलैंड की 28वीं प्रधानमंत्री बन गयीं।
बैंकाक स्थित पीटीपी पार्टी के मुख्यालय में थाइलैंड के शाही मामला ब्यूरो के प्रतिनिधि ने थाइलैंड के राजा ब्हुमिबोल अतुलयातेज के द्वारा हस्ताक्षरित नियुक्ति को पढ़ा।इस के बाद यींगलक ने भाषण दिया कि वे नई सरकार के साथ थाइलैंड की जनता के लिए सेवा करेंगी।
यींगलक ने कहा कि नयी सरकार के सामने बहुत सारी चुनौतियां तथा उत्तरदायित्व हैं।सभी विभागों को एक साथ मिलकर कठिनाइयों को दूर करना चाहिए और राष्ट्र के विकास को आगे बढाने की समान कोशिश करनी चाहिए। (मीरा)