8 अगस्त को ब्रिटेन की राजधानी लंदन में हुए दंगे का तीसरा दिन था।दंगे ने लंदन शहर के भीतर कई इलाकों में फैलने के साथ-साथ आसपास के बर्मिंघन और लिवरपूर को भी अपनी चपेट में ले लिया है।
इस दंगे के कारण ब्रितानी सरकार के अनेक वरिष्ठ अधिकारियों को अपनी छुट्टियों को बीच में छोड़कर लंदन लौटना पड़ा है।प्रधान मंत्री डेविज कैमरन सोमवार की रात को इटली से वापस लंदन लौटे।9 अगस्त को उन की अध्यक्षता में एक आपात बैठक होनी है।
ब्रितानी गृहमंत्री टेरेसा मई के अनुसार पुलिस ने 200 से अधिक लोग पकड़े हैं और उनमें से बीसेक पर मुकदमा चलाने की प्रक्रिया शुरू की है।