भारत के पृ्थ्वी-विज्ञान अकादमी के सचिव नाइक ने कहा कि भारती स्टेशन पर पहले चरण का निर्माण-कार्य पूरा हो चुका है।आगामी सितम्बर में दूसरे चरण का निर्माण-कार्य पूरा होने के बाद स्टेशन 2012 में काम शुरू करेगा।इस स्टेशन के निर्माण में 2 अरब 30 करोड़ रुपए(करीब 5 करोड़ 20 लाख अमरीकी डाँलर) की लागत आई है।
गौरतलब है कि भारत ने दक्षिणी ध्रुव में वर्ष 1984 और 1989 में क्रमशः दक्षिण `गंगोत्री` और `मैत्री` दो वैज्ञानिक सर्वेक्षण स्टेशन स्थापित किए थे।