स्टैंडर्ड एंड पुअर्स द्वारा अमरीका की क्रेडिट रेटिंग को नीचे गिराए जाने के मामले पर चीन की चिंता और असंतोष की चर्चा करते हुए अमरीकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मार्क टोनर ने 8 अगस्त को दावा किया कि अमरीका सरकार अपना कर्तव्य निभा सकती है और निभाएगी ही।
चीनी सरकारी मीडिया ने इससे पहले प्रकाशित अपनी एक टिप्पणी में अमरीका की अलोचना की थी कि उसे ऋण लेने की आदत पड़ गई है और इससे वैश्विक अर्थव्यवस्था को खतरा पैदा हुआ है।टिप्पणी में कहा गया है कि दुनिया में एकमात्र सब से बड़े कर्जदाता के रूप में चीन को अमरीका से ऋण-सवाल को गंभीरता से लेने और अमरीकी डाँलर में चीनी संपत्ति की सुरक्षा को सुनिश्चित करने की मांग करने का पूरा अधिकार है।
इस पर मार्क टोनर ने कहा कि अमरीका सरकार स्टैंड्ड एंड पुअर्स के फैसले पर रोजी नहीं है और उसे भरोसा है कि देश का वित्तीय कार्य सतत विकास की राह पर चल निकल रहा है।चीन के पास सुरक्षित अमरीकी बांड के बारे में उन्होंने कहा कि वित्त मंत्री गेटने विश्वास प्रकट कर चुके हैं कि चीन अमरीका में निवेश करने वाली बड़ी शक्ति बनी रहेगा।