अरब मीडिया ने 8 तारीख को एक रिपोर्ट में कहा कि,लीबिया के विपक्षी दल ने लगभग 70 पन्नों का युद्धोपरांत योजना तैयार की है।
इस रिपोर्ट में गद्दाफी सरकार के गिरने के बाद संबंधित छोटे-मोटे मामलों के बारे में बनी योजना की जानकारी दी गई है।रिपोर्ट में कहा गया है कि गद्दाफी सरकार के गिरने की संभावना कम है लेकिन गद्दाफी के पद से हटने की संभावना बड़ी है। रिपोर्ट में सलाह दी गई है कि ज्यादातर आधारभूत संरचनाओं को सुरक्षित रखा जाएगा, जिससे इराक में युद्धोपरांत हुई गड़बड़ी जैसी स्थिति का सामना नहीं करना पड़े।