विश्वप्रसिद्ध स्टैंड्ड एंड पुअर्स द्वारा 5 अगस्त को अमरीका की क्रेडिट रेटिंग को एक स्तर नीचा किए जान के पश्चाच जी-7 देशों के वित्त मंत्रियों और केंद्रीय बैंकों के महानिदेशकों ने 8 अगस्त को एशियाई बाजार के खुलने से पूर्व एक संयुक्त वक्तव्य जारी कर दावा किया कि आने वाले कई हफ्तों के भीतर वे आपस में करीबी संपर्क में रहते हुए घनिष्ठ सहयोग करेंगे और वित्तीय स्थिरता व आर्थिक वृद्धि को सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाएंगे।
वक्तव्य में कहा गया है कि वित्तीय बाजार पर भारी दवाब को देखकर जी-7 देशों के वित्त मंत्रियों और केंद्रीय बैंकों के महानिदेशकों ने उक्त वायदा किया है।जरूरत पड़ने पर जी-7 देश संयुक्त कार्यवाही करेगें,जिससे कि बाजार में तरलता सुचारू हो सके और वित्तीय बाजार कारगर रूप से चल सके।
वक्तव्य के अनुसार जी-7 ने अमरीका और यूरोप के साहसी कदमों का स्वागत किया और कहा कि वे वित्तीय घाटे.सरकारी ऋण और आर्थिक वृद्धि पर दबाव जैसी समस्याओं को उचित ढंग से देखेंगे।
अन्य एक रिपोर्ट के अनुसार 8 तारीख को विश्व के सभी प्रमुख शेयर बाजार व्यापार शुरू होते ही गिर दिखने लगे।