संयुक्त राष्ट्र के महासचिव बान की मून ने 6 अगस्त को सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल असद को फोन करके सीरिया के नागरिकों व सशस्त्र बलों के खिलाफ़ जारी हिंसा की निंदा की।
बान की मून ने फोन पर बशर तक संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की स्पष्ट सूचनाएं पहुंचाई हैं और नागरिकों के खिलाफ़ बल-प्रयोग न करने की अपील की। बशर के सीरिया के सुरक्षा बलों व पुलिसकर्मियों की भी बड़ी हताहती होने के जवाब को लेकर बान की मून ने कहा कि वे न सिर्फ़ नागरिकों के खिलाफ़ हिंसा की निंदा करते हैं, बल्कि सुरक्षा बलों के खिलाफ़ भी।
बान की मून ने जोर देते हुए कहा कि सीरिया सरकार के सुधार उपायों को विश्वसनीयता बनाने के लिए हिंसा का खात्मा तुरंत करना और सामूहिक गिरफ्तारी की कार्यवाइयों को रोकना चाहिए। उन्होंने सीरिया सरकार से अंतरराष्ट्रीय मानवीय संस्थाओं के देश में प्रवेश करने और संयुक्त राष्ट्र के कर्मचारियों व उनके आवासों की रक्षा करने की अपील की।
(नीलम)