अंतरराष्ट्रीय खगोलीय संघ का 28वां सम्मेलन अगस्त 2012 में पेइचिंग में आयोजित होगा।
चीनी विज्ञान अकादमी व चीनी साइंस एसोसिएशन के मुताबिक यह चीन में पहली बार आयोजित अंतरराष्ट्रीय खगोलीय संघ का सम्मेलन होगा। 12 दिवसीय सम्मेलन में 3000 देशी-विदेशी खगोलविद खगोलविद्या में प्राप्त नई प्रगति व इसके विकास पर विचार-विमर्श करेंगे।
गौरतलब है कि विश्व खगोलीय जगत में सबसे अहम अकादमिक व कार्य सम्मेलन के रूप में अंतरराष्ट्रीय खगोलीय संघ का सम्मेलन हर तीन साल आयोजित होता है। चीनी विज्ञान अकादमी के उप प्रमुख चान वनलोंग ने कहा कि सम्मेलन का पेइचिंग में आयोजन चीनी खगोलीय इतिहास में अहम बात है। इससे और ज्यादा खगोलविद चीन व चीन में खगोलीय विकास एवं प्रगति की अधिक जानकारी ले सकेंगे।
पता चला है कि अंतरराष्ट्रीय खगोलीय संघ का स्थापना 1919 में हुआ था, जिसका उद्देश्य अकादमिक आवाजाही से सहयोग मजबूत कर खगोलीय विकास को बढ़ावा देना है।
(ललिता)