भारतीय वित्तमंत्री प्रणब मुखर्जी ने 6 अगस्त को कहा कि अमेरिका की क्रेडिट रेटिंग में गिरावट आने से गंभीर कुप्रभाव पड़ेगा। भारत इस पर विचार-विमर्श करेगा।
ब्रिटिश वाणिज्य मंत्री विंस केबल ने कहा कि यह अनुमानित है कि अमेरिका की संप्रभुत्ता संबंधी क्रेडिट रेटिंग गिरायी गयी। ऋण सीमा बढ़ाने पर समझौता संपन्न हुआ, इस लिहाज़ से अमेरिका अभी अपेक्षाकृत सुरक्षित है।
उधर, फिलिपींस के वित्तमंत्री सेसार पुरिश्मा ने अंतरराष्ट्रीय मुद्रा व्यवस्था सुधरने की अपील करते हुए कहा कि अमेरिका की संप्रभुत्ता संबंधी क्रेडिट रेटिंग गिरने से यह जाहिर हुआ है कि अमेरिकी डॉलर के अलावा अन्य स्थिर वैश्विक आरक्षित मुद्रा की तलाश करने की जरूरत है।
क्योंकि स्टैंडर्ड एंड पुअर्स ने शुक्रवार को अमेरीका की दीर्धकालिक संप्रभुत्ता संबंधी क्रेडिट रेटिंग को गिराने की घोषणा की, तब अमेरिकी शेयर बाजार बंद हो गया। इस लिए अगले सोमवार को जब अमेरिकी शेयर बाजार खुलेगा, तब प्रभाव नजर आएगा। अल्पावधि में अमेरीका की संप्रभुत्ता संबंधी क्रेडिट रेटिंग गिराने से पूंजी जुटाने की लागत बढ़ जाएगी, जिस से वित्तीय उत्पादकों के दाम पर प्रत्यक्ष असर पड़ेगा। (मीनू)