पेरिस के समयानुसार 7 अगस्त को सुबह 1 बजने में 8 मिनट पर फ्रांस अधीनस्थ गुयाना कोरो अंतरिक्ष प्रक्षेपण केंद्र में यूरोप के एरियने राकेट नम्बर 5 से दो संचार उपग्रहों का प्रक्षेपण किया गया।
रिपोर्ट के मुताबिक इस राकेट में यूरोपीय सेस अस्ट्रा कम्पनी और जापानी ब्रॉडकास्टिंग उपग्रह प्रणाली कम्पनी के दो उपग्रह लगाए गए हैं। प्रक्षेपण किया जाने के आधे घंटे बाद दो उपग्रह अंतरिम ग्रहपथ में शामिल हुए और योजनानुसार पृथ्वी समकालिक ग्रहपथ में प्रवेश करेंगे।
गौरतलब है कि दुनिया में बडे़ पैमाने वाली उपग्रह प्रक्षेपण कंपनियों में से एक के रूप में एरियने अंतरिक्ष कम्पनी ने वर्तमान अंतरिक्ष में 50 प्रतिशत से ज़्यादा वाणिज्यिक उपग्रहों का प्रक्षेपण कर चुका है।
(दिनेश)