चीनी वैज्ञानिकों की 5 सालों की कोशिश से चीन में डिजिटल अखबार प्रौद्योगिकी में नई प्रगति हुई है। उपभोक्ता मोबाइल पर न सिर्फ अखबार पढ़ सकते हैं, बल्कि आपस में सुविधा से बात भी कर सकते हैं।
कहा जाता है कि मोबाइल अखबार, रेडियो, टीवी व वेबसाइट के बाद उत्पन्न हुआ पांचवां मीडिया है। मोबाइल अखबार विदेशों में बहुत लोकप्रिय हो गया है। उपभोक्ता मोबाइल पर अखबार डाउनलोड करके पढ़ सकते हैं। लेकिन इस माध्यम से लोगों के बीच संपर्क सीमित है।
चीनी ल्येनश्वू शीताई कंपनी ने 6 अगस्त को एक संगोष्ठी में अपनी नई तकनीक प्रदर्शित की, जिससे उपभोक्ता न सिर्फ आईफोन, आईफेड, बल्कि जावा व विंडोज़मोबाइल पर भी अखबार पढ़ सकते हैं। इंटरएक्टिव व व्यावहारिकता के क्षेत्र में यह तकनीक विदेशों में इस प्रकार के तकनीक से बेहतर है, और जिसका देश में उज्जवल भविष्य होता है।
गौरतलब है कि विश्व में सबसे बड़ी मोबाइल बाजार होने के नाते इस साल की दूसरी तिमाही तक चीन में मोबाइल उपभोक्ताओं की संख्या 90 करोड़ पार कर गई है।
(ललिता)