आगामी पांच वर्षों में तिब्बत सांस्कृतिक उद्योग के विकास को तेज़ करेगा, ताकि 2020 तक सांस्कृतिक उद्योग को स्थानीय स्तंभ उद्योग बनाने की कोशिश करे। तिब्बत स्वायत प्रदेश के वित्तीय विभाग के प्रधान एई च्वनथाओ ने कहा कि हालांकि तिब्बत के पास प्रचुर सांस्कृतिक संसाधन होते हैं, फिर भी सांस्कृतिक उद्योग का पैमाना बहुत छोटा है, जिस में विज्ञान व तकनीक कमजोर है।
आगामी पांच वर्षों में तिब्बत का वित्तीय विभाग सांस्कृतिक उद्योग का जोरदार विकास करेगा और 2015 तक सांस्कृतिक उद्योग के विकास में 5 करोड़ चीनी य्वान से ज़्यादा की विशेष पूंजी डालेगा। विशेष सांस्कृतिक उद्योग का तेज़ विकास करने के लिए तिब्बत सांस्कृतिक उद्योग का विकास कार्यक्रम बनाएगा। 12वीं पंचवर्षीय योजना के दौरान, तिब्बत जातीय सांस्कृतिक उद्योग के विकास उद्यान तथा सांस्कृतिक प्रसार अड्डे आदि परियोजनाओं का निर्माण करेगा और स्थानीय विशेष सौफ्ट वेयर के अनुसंधान को भी प्रोत्साहन करेगा।