चीन के सिक्यूरिटिस् नियमन परिषद ने 5 अगस्त को देश में शेल स्टोक संबंधी पहला मापदंड जारी किया,ताकि बैक डोर लिस्टिंग वाले इस व्यापार को मानकीकृत किया जा सके।
प्रकाशित मापदंड के अनुसार शेयर बाजार में व्यापार करने वाली कंपनी द्वारा संपति खरीदी जाती है,जिस की कुल राशि अगर इस कंपनी की पिछले लेखा-वर्ष के अंत में प्रकाशित सलक संपति के शतप्रतिशत बराबर या इससे अधिक है,तो खरीदी जाने वाली संपति की प्रबंधक संस्था को 3 वर्ष या इससे अधिक पुरानी होनी चाहिए और इस की नवीनतम दो लेखा-वर्षों का शुद्ध मुनाफ़ा 2 करोड़ चीनी य्वान से भी अधिक होना चाहिए।
संबंधित जिम्मेदार व्यक्ति का कहना है कि शेल स्टोक मापदंड तय करना शेयर बाजार में कदम रखने वाली कंपनियों को धन जुटाने के रास्ते को बढाने में लाभ मिलेगा।