अमरीकी विदेश मंत्रालय ने 5 तारीख को एक वक्तव्य जारी कर कहा कि अमरीका अंतर्राष्ट्रीय निगरानी-तंत्र के तहत जनवादी कोरिया की आपात मावनीय सहायता का समर्थन करता है।
इस वक्तव्य में कहा गया है कि अमरीका द्वारा प्रदत्त मानवीय सहायता का राजनीति व सुरक्षा से जुड़े किसी भी सवाल से तालुक नहीं है।अमरीका को जनवादी कोरिया की जनता के हालत पर चिन्ता है।लेकिन अभी तक उसे अतिरिक्त सहायता की मांग नहीं मिली है।
जनवादी कोरिया की केंद्रीय समचार एजेंसी ने 5 अगस्त को रिपोर्ट दी कि गत जुलाई के अंतिम दस दिनों में जनवादी कोरिया में हुई भारी बारिश से उत्पन्न बाढ़ में अब तक 30 से अधिक लोग मारे गए हैं,6480 रिहायशी मकान ढह गए हैं और करीब 16 हजार लोग बेघरबार हो गए हैं।
अमरीका सरकार ने मार्च 2009 में जनवादी कोरिया के लिए अपनी खाद्य-सहायता योजना को बन्द किया था।गत मई माह में अमरीकी अधिकारियों ने जनवादी कोरिया जाकर वहां खाद्यन्न की स्थिति का जायजा लिया।लेकिन जनवादी कोरिया को अनाज-सहायता देने के सवाल पर अभी तक अमरीका सरकार ने फैसला नहीं किया है।