चीनी भूसंसाधन मंत्रालय के अनुसार दुर्लब मिट्टी उद्योग के स्वस्थ व सतत विकास को बढाने वाले राज्य परिषद के कार्यक्रम को बेहत्तर ढंग से मूर्त रूप देने के लिए देश में दुर्लभ मिट्टी वाले खनिजों के संरक्षण के लिए राजकीय भंडार व्यवस्था बनाई जाएगी।
भूसंसाधन मंत्रालय ने 5 तारीख को जानकारी दी कि वह पहले ही घोषित संबंद्ध खनिज-क्षेत्रों के आधार पर देश के दक्षिणी व उत्तरी भागों में दुर्लभ मिट्टी वाले संसाधनों का एकीकृत रूप से दोहन और विकास करेगा और सरकार नियंत्रित नए खनिज-क्षेत्र भी निश्चित करेगा।भूसंसाधन मंत्रालय के नियम के अनुसार ये खनिज-क्षेत्रों की स्थानीय सरकारों द्वारा रक्षा और प्रबंध किया जाता है,केंद्र सरकार से इज़ाज़त लिए बिना उन का दोहन नहीं हो सकता।
भूसंसाधन मंत्रालय ने विभिन्न क्षेत्रों की स्थानीय सरकारों से इन खनिज-क्षेत्रों की निगरानी में सख्ती लाने की मांग भी की है,जिससे कि दुर्लभ मिट्टी वाले खनिजों का अवैध व अनुचित दोहन नहीं हो सके।