विश्वप्रसिद्ध स्टैंडर्ड एंड पुअर्स ने 5 अगस्त को अमरीका की दीर्धकालिक संप्रभुत्ता संबंधी क्रेडिट रेटिंग को ट्रिपल ए (AAA ) से गिरा कर डबल ए(AA ) करने की घोषणा की।ऐसा पहली बार है कि अमरीका कर्ज लौटाने की सब से ऊपर क्रेडिट रेटिंग खो गया है।
स्टैंडर्ड एंड पुअर्स कंपनी ने कहा कि आने वाले 12 से 18 महीनों के भीतर अमरीकी क्रेडिट रेटिंग को दोबारा नीचा लाने की संभावना है,च्योंकि अमरीकी अर्थव्यवस्था नकारात्मक दिख रही है।इस कंपनी ने विचार व्यक्त किया कि अमरीका में संसद और सरकार के बीच वित्त-संकोच के लिए संपन्न हालिया समझौता अमरीका सरकार के मध्यवधिक ऋण की स्थिति को स्थिर बनाने के लिए नाकाफ़ी है।
अमरीकी बांड को हमेशा सुरक्षित माना जाता है।विश्लेषकों के अनुसार अमरीकी क्रेटिड रेटिंग को गिरा जाने का मकसद वैश्विक अर्थव्यवस्था की आधारशिला हिल गई है।इससे विदेशी निवेशकों में अमरीकी बांड की मांग कम हो सकती है।
इस के कुप्रभाव से बचने के लिए अमरीकी फैडरल रिजर्व कमेटी ने शुक्रवार को आपात तौर पर एक वक्तव्य जारी कर इस बात पर जोर दिया कि केडिट रेटिंग में गिराव का जोखिम भरी पूंजी की मांग,अमरीकी बांड औप अमरीका सरकार,सरकारी संस्थाओं,सरकारी पूंजी की मदद से स्थापित इकाइयों के लिए जारी स्टोकों को संभावित खतरे निपटने के अधिकारों पर प्रभाव नहीं पड़ेगा और इन स्टोकों की निगरानी व नियंत्रण और इन से निपटने के अमरीकी फैडरल रिजर्व कमेटी के तौर-तरीके भी नहीं बदलेंगे।