संयुक्त राष्ट्र महा सचिव के प्रवक्ता मार्टिन नेसिर्की ने 5 अगस्त को इसकी पुष्टि की कि उसी दिन सुबह सूडान के दार्फ़ुर में तैनात संयुक्त राष्ट्र व अफ़्रीकी संघ की मिश्रित शांति-सेना के वाहनों पर हमला किया गया,जिसमें एक जवान की मौत हुई और अन्य एक गंभीर रूप से घायल हुआ।उल्लेखनीय है कि मृत जवान इस शांति-सेना का 30वां शहीद है।
नेसिर्की ने नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि शांति-सेना के वाहनों को दक्षिणी दार्फ़ुर के एक गांव में अज्ञात बंदूकधारियों ने निशाना बनाया।शांति-सेना ने जांच-पड़ताल के लिये अपने कर्मचारियों को घटनास्थल पर भेजा है।सूडान की पुलिस ने भी घटनास्थल पर जांच शुरू की है।दोनों पक्ष हमलावरों को खोज निकालकर कानूनी सज़ा दिलाने का समान प्रयास करेंगे।
दार्फ़ुर स्थित संयुक्त राष्ट्र व अफ़्रीकी संघ की मिश्रित शांति-सेना सुरक्षा परिषद में जुलाई 2007 में पारित नंबर 1769 प्रस्ताव के अनुसार गठित हुई है।इसका मुख्य कार्य व लक्ष्य दार्फ़ुर शांति समझौते के कार्यान्वयन का समर्थन करना,आम लोगों, संयुक्त राष्ट्र के कर्मचारियों और अंतर्राष्ट्रीय मानवीय बचावकर्ताओं की रक्षा करना है।