जापान सरकार ने 5 तारीख को फ़ुकुशिमा न्यूक्लियर दुर्घटना के शिकारों को मुआवजा देने की नीति तय की।पर्यटन उद्योग जैसे दुर्घटना के अप्रत्यक्ष शिकार वाले उद्योग और इस दुर्घटना से पहुंची मानसिक हानि मुआवजे में शामिल हैं। दुर्घटना के सीधे शिकारों के लिए 38 अरब 20 करोड़ अमरीकी डॉलर की सर्वाधिक राशि निश्चित की गई है।
जापानी संसद ने तीसरी अगस्त को फ़ुकुशिमा दायची परमाणु संयंत्र के रिसाव के लिए मुआवजा संबंधी विधेयक पारित किया था। इस विधेयक के अनुसार सरकार टोक्यो बिजली पावर कंपनी को सहायतार्थ पूंजी देगी। टोक्यो बिजली पावर कंपनी ने घोषणा की कि वह आगामी सितम्बर से मुआवजे के लिए आवेदन-पत्र स्वीकारना शुरू करेगी और अक्तूबर से मुआवजा देना शुरू करेगी।(होवेइ)