अमेरिकी रक्षा मंत्रालय के प्रेस कार्यालय ने 5 अगस्त को कहा कि जैसे-जैसे अमेरीकी सेना के इराक से हटने की समय-सीमा नजदीक आ रही है,करीब 60 प्रतिशत सैन्य साजोसामान इराक से हट गया है और बाकी सामान योजना के अनुसार इस वर्ष के अंत से पहले हटाया जाएगा।
अमेरिकी परिवहन कमान के संबंधित जिम्मेदार अधिकारी ने कहा कि अगस्त 2010 में इराक तैनात अमेरिकी सेना के लड़ाई- मिशन पूरा होने के बाद अब तक करीब 17 लाख साजोसामान इरक से हटाया गया है और शेष 10 लाख अगले पांच महीनों में हटाया जाएगा।
इस अधिकारी ने कहा कि अधिकतर साजोसामान वापस अमेरिका लाया जाएगा, कुछ साजोसामान को या तो इराक सुरक्षा बलों के पास रखा जाएगा या अफगानिस्तान में तैनात अमेरिकी सेना तक पहुंचाया जाएगा।(देव)