संबंधित आंकडे बताते हैं कि इस साल के पूर्वार्द्ध में तिब्बत स्वायत्त प्रदेश में आयात-निर्यात करीब 37 करोड़ 60 लाख अमरीकी डाँलर रहा,जो पिछले साल की समान अवधि से 13.5 प्रतिशत अधिक है।तिब्बत अपने यहां चीन-दक्षिण एशियाई व्यापार मार्ग के निर्माण में सक्रिय है और इस कोशिश में भी है कि वह चीन और दक्षिण एशियाई देशों के बीच व्यापार का मुख्य मार्ग बने।
सूत्रों के अनुसार बीते 5 वर्षों में तिबब्त में आवगम-व्यापार के लिए सुविधाओँ के निर्माण में 19 करोड़ चीनी य्वान का निवेश हुआ है और इन सुविधाओं की क्षमता बढती गई है।इस तरह तिब्बत में सीमा-व्यापार के विकास को बड़ा बढावा मिला है।
आने वाले 5 सालों में तिब्बत दक्षिणी एशिया से व्यापार का मार्ग बनाने में तेजी लाएगा,आर्थकि वृद्धि को प्रेरणा देने की वैदेशिक व्यापार की भूमिका को निरंतर बढाएगा,देश के भीतरी इलाके के बाजार से अपने बाजार को पूर्ण रूप से जोड़ने का काम पूरा करेगा और वैश्विक बाजार से अपने बाजार को मौटे तौर पर जोड़ने का लक्ष्य पूरा करेगा।