चीन को धीमी आर्थिक वृद्धि, मुद्रास्फीति पर गंभीर दबाव और कठिन आर्थिक पुनर्गठन आदि समस्याएं सता रही हैं। देशी और विदेशी आर्थिक जगत ने चीनी अर्थतंत्र पर चिंता व्यक्ति की है। इसको लेकर चीन के राजकीय सांख्यिकी ब्यूरो के विशेषज्ञ फान च्यैन-छंग ने माना कि चीनी अर्थतंत्र की हार्ड लैंडिंग नहीं होगी।
19 से 29 जुलाई तक चीन के राजकीय सांख्यिकी ब्यूरो द्वारा जारी दूसरी तिमाही की रिपोर्ट के अनुसार साजोसामन के निर्माण,तेल, कोयले और लोहा-इस्पात आदि 10 उद्योगों का स्थिर विकास हुआ। फान च्यैन-छंग ने कहा कि अब चीनी औद्योगिक उद्यमों में उत्पादन और व्यापार की आम स्थिति अच्छी रही है।(देव)