चीनी वित्त मंत्रालय ने 5 अगस्त को कहा कि जल संरक्षण के बुनियादी सुविधाओं के निर्माण और कृषि आपदा निवारण क्षमता को और बढ़ाने के लिए चीन ने 2011 केंद्रीय व्यय में 11 अरब 60 करोड़ य्वान बुनियादी सुविधाओं में व्यय किया।
इस वर्ष के शुरू में चीन सरकार ने जल संरक्षण में निवेश लगातार वृद्धि करने की व्यवस्था की स्थापना की, ताकि अगले 5 से 10 वर्षों तक जल संरक्षण निर्माण में सुधार किया जा सके। इसलिए अगले 10 सालों में जल संरक्षण में वर्षिक निवेश वर्ष 2010 की तुलना में 100 प्रतिशत की वृद्धि होगी। वर्ष 2010 में चीनी जल संरक्षण निर्माण में निवेश 2 खरब य्वान हुई, जो अगले 10 सालों में चीन के जल संरक्षण निर्माण में कुल निवेश 40 खरब य्वान तक पहुंचेगा।(देव)