Web  hindi.cri.cn
आर्थिक विकास देश के पुनरुत्थान का प्राथमिक कार्य
2011-08-05 16:57:30

चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय कमेटी के महा सचिव हू चिन थाओ ने हाल में चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की स्थापना की 90वीं वर्षगांठ के उपलक्ष में हुए एक समारोह में जोर देते हुए कहा कि आर्थिक विकास को केंद्र बनाना देश के पुनरुत्थान का प्राथमिक कार्य है , आइंदे हमें आर्थिक विकास के इस केंद्र को गिरफ्त में बांधना चाहिये औक इस में कोई ढील आने नहीं देना चाहिये । कहा जा सकता है कि यह सारांश नये चीन की स्थापना के बाद , खासकर सुधार व खुले द्वार नीति लागू किये जाने के पिछले तीसेक सालों के व्यवहारिक आधार पर निकाला गया है ।

समाजवाद के सारतत्व का तकाजा उत्पादन शक्ति को मुक्त कराना और उत्पादन शक्ति का विकास करना है , चीनी कम्युनिस्ट पार्टी चीनी प्रगतिशील उत्पादन शक्ति की हैसियत से ऐतिहासिक मंच पर आयी है । पिछले 90 सालों में चीनी कम्युनिस्ट पार्टी चीनी जनता के नेतृत्व में समाजवादी निर्माण करने और सुधार व खुले द्वार नीति को लागू करने में सफल हुई है , चीनी कम्युनिस्ट पार्टी ने जो सभी प्रयास किये हैं , वे सब सामाजिक उत्पादन शक्ति को मुक्त कराने और जनजीवन को सुधारने के लिये हैं ।

1949 में नये चीन की स्थापना के बाद चीनी कम्युनिस्ट पार्टी ने चीनी जनता के नेतृत्व में बड़े मैमाने वाला आर्थिक निर्माण किया और कृषि , दस्तकार उद्योग और पूंजीवादी वाणिज्य का समाजवादी सुधार किया , जिस से समाजवादी निर्माण के लिये व्यवस्थित व भौतिक आधार तैयार हो गया है । इसी बीच चीनी कम्युनिस्ट पार्टी ने मुख्य निर्देशक विचार में गल्ती की है , आर्थिक विकास में जल्दबाजी की है , वास्तुगत नियम और वैज्ञानिक उपाय के विपरीत काम किये , जिस से भारी मानवीय व वित्तीय फिजूलखर्ची ही नहीं , बल्कि राष्ट्रीय अर्थतंत्र की सामान्य व्यवस्था में भी गड़बड़ी हुई । पर चीनी कम्युनिस्ट पार्टी ने समय पर अपनी गल्ती को दुरुस्त कर दिया । 1978 में चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की 11वीं केंद्रीय कमेटी के तीसरे पूर्णाधिवेशन में कार्य का जोर समाजवादी आधुनिक निर्माण पर बदलने का रणनीतिक फैसला कर दिया और सुधार व खुले द्वार नीति का कार्यांवयन शुरु किया ।

तब से लेकर आज तक के 30 सालों से अधिक समय में आर्थिक निर्माण को केंद्र बनाने पर कायम रहना समूची पार्टी की एक रणनीतिक सहमति है , तमात सैद्धांतिक उसूल व नीतियां इसी केंद्र पर आधारित हैं , जिस से चीन के विकास में इतनी उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल हो गयीं कि 2010 में चीनी आर्थिक पैमाना बढ़कर दुनिया में दूसरे स्थान पर पहुंच गया , चीन दुनिया में एक ऐसा मात्र देश बन गया , जिस ने समय से पहले संयुक्त राष्ट्र सहस्राब्दी विकास लक्ष्य में निर्धारित गरीब आवादी को आधा भाग घटा दिया । चीनी जनता ने शिक्षा , चिकित्सा और स्वास्थ्य आदि क्षेत्रों में और अधिक लाभ मिल गया है । ध्यान देने योग्य की बात यह है कि आर्थिक पैमाने के विस्तार के चलते चीन ने विश्व अर्थतंत्र को आधिकाधिक योगदान भी कर दिया है । विश्व वित्तीय संकट और यूरोपीय व अमरीकी कर्ज संकट में चीन ने बड़ा जिम्मेदाराना देश होने के नाते विश्व अर्थतंत्र को स्थिर बनाने में अहम भूमिका निभायी ।

लेकिन चीन में औसत प्रति व्यक्ति के हिस्से में जीजीपी दुनिया के 95वें स्थान पर है , साथ ही आर्थिक विकास में सन्साधनों का बाधित अंतरविरोध दिन ब दिन तीव्र होने लगा है , जिस से औद्योगिक ढांचा असंतुलित और विकास फारमूला अयुक्तिसंगत आदि ज्यादा समस्याएं फिर भी सामने खड़ी हुई हैं , इस से जाहिर है कि चीन एक बड़ा देश तो है , पर एक शक्तिशाली देश की गिनती में नहीं है , विश्व के विकसित देशों के विकास स्तर से काफी बड़ा अंतर है । इसीलिये हू चिन थाओ ने अपने भाषण में कहा कि चीन के लम्बे अर्से में समाजवाद के प्रारम्भिक दौर में रहने की स्थिति नहीं बदली है , जनता की बढ़ती भौतिक व सांस्कृतिक मांग और पिछड़ी समाजवादी उत्पादन के बीच अंतरविरोध नहीं बदला है और चीनी का विश्व में सब से बड़े विकासशील देश का अंतर्राष्ट्रीय स्थान नहीं बदला है । कहा जा सकता है कि उक्त कारणों से विकास फिर भी चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के लिये विकास को गति देने का प्राथमिक कार्य बनाना अत्यवश्यक है , आर्थिक विकास को केंद्र बनाना फिर भी चीन के सभी मामलों का समाधान करने की कुंजी ही है ।

वर्तमान में चीन महत्वपूर्ण रणनीतिक मौके के दौर में है । नये ऐतिहासिक प्रस्थान बिंदु पर विकास पर कायम रहने का सारतत्व वैज्ञानिक विकास पर कायम रहना है , आर्थिक निर्माण को केंद्र बनाने की कुंजी आर्थिक वृद्धि फारमूलें को बदलने में तेजी लाकर औद्योगिक ढांचे को सुधारना और दर्जा बढ़ाना ही है । ऐसा होने पर भी चीन का चिरस्थायी जबरदस्त विकास बरकरार रहेगा और जनजीवन में बड़ा सुधार आयेगा ।

संदर्भ आलेख
आप की राय लिखें
सूचनापट्ट
• वेबसाइट का नया संस्करण आएगा
• ऑनलाइन खेल :रेलगाड़ी से ल्हासा तक यात्रा
• दस सर्वश्रेष्ठ श्रोता क्लबों का चयन
विस्तृत>>
श्रोता क्लब
• विशेष पुरस्कार विजेता की चीन यात्रा (दूसरा भाग)
विस्तृत>>
मत सर्वेक्षण
निम्न लिखित भारतीय नृत्यों में से आप को कौन कौन सा पसंद है?
कत्थक
मणिपुरी
भरत नाट्यम
ओड़िसी
लोक नृत्य
बॉलिवूड डांस


  
Stop Play
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040