Web  hindi.cri.cn
दक्षिण एशिया के उपक्रमों को खुन मिंग आयात-निर्यात मेले से लाभ मिला
2011-08-05 14:43:08
पिछले साल से दक्षिण एशियाई माल-प्रदर्शनी हमेशा दक्षिण-पश्चिमी चीन के खुन मिंग शहर में आयोजित होना तय हुआ है। यह माल-प्रदर्शनी खुन मिंग आयात-निर्यात मेले के साथ आयोजित होती है। युन्नान प्रांत को दक्षिण-पश्चिम की ओर द्वार खोलने के मुख्य केंद्र के रूप में बनाने की रणनीति लागू करने की पृष्ठभूमि में 6 जून से शुरू होने वाले 19वें खुन मिंग आयात-निर्यात मेले में दक्षिण एशियाई तत्व जाहिर हुए हैं। दक्षिण एशिया के 8 देशों ने वर्तमान मेले में भाग लिया है। इस मेले में बूथों की संख्या पिछले मेले से 70 प्रतिशत अधिक है। मेले में भाग लेने वाले विभिन्न देशों के उपक्रमों ने कहा कि खुन मिंग आयात-निर्यात मेले में उन के वाणिज्य मौके व अवसर अधिक हैं।

इस साल से दक्षिण एशियाई माल-प्रदर्शनी की विषयक देश व्यवस्था शुरू हुई है। श्रीलंका पहला विषयक देश बना है। श्रीलंका का प्रतिनिधि मंडल इस बार के मेले में सबसे बड़ा विदेशी प्रतिनिधि मंडल है। इस मेले में उस मंडल के बूथ एक सौ से अधिक हैं, जिनका विषय चाय, गहने, कपड़े, पर्यटन सेवा आदि है। श्रीलंका की राष्ट्रीय चाय कंपनी से आई सुश्री प्रेमला श्रीकटा ने कहा कि वह चीन में चाय निर्यात करने में रुचि रखती है।

उन्होंने कहा कि चीन श्रीलंका के चाय के निर्यात का एक महत्वपूर्ण बाजार है। हम हमेशा से इस बाजार पर बड़ा ध्यान दे रहे हैं। श्रीलंका की मशहूर आखबार कंपनी समेत हमारी 10 चाय कंपनियों ने इस बार की दक्षिण एशियाई माल-प्रदर्शनी में भाग लिया। यह सर्वविदित है कि श्रीलंका में दुनिया की सबसे श्रेष्ठ काली चाय का उत्पादन किया जाता है। इधर के सालों में केनिया में चाय उत्पादन कम होने के कारण श्रीलंका धीरे-धीरे दुनिया में प्रामाणिक काली चाय का सबसे बड़ा निर्यातक देश बन गया है। चीनी बाजार में श्रीलंकाई काली चाय के विकास का भविष्य भी सुन्दर है। पिछले साल की तुलना से इस साल चीन को निर्यात की गई श्रीलंकाई काली चाय की मात्रा में बड़ा इजाफा हुआ है। इसलिए हमें विश्वास है कि बाजार के विकास को मजबूत करने के साथ-साथ दो साल बाद चीन की मुख्य भूमि के अनेक शहरों में लोगों को श्रीलंकाई काली चाय मिल सकती है।

श्रीलंका से आए श्री इफलाल कुद्दोस अनेक सालों से आभूषण उद्योग में काम कर रहे हैं। इस बार की माल-प्रदर्शनी में भाग लेते समय उन्हें बहुत खुशी है।

उन्होंने कहा कि पिछले साल मैंने खुन मिंग आयात-निर्यात मेले में भाग लिया था। इस साल मैं दूसरी बार आया हूं। पिछले मेले में हमारे उत्पादों की बिक्री की स्थिति अच्छी रही। पिछले साल के मुकाबले इस साल के आयात-निर्यात मेले के आयोजन के काम में बड़ी प्रगति हुई है और आयोजक देशों ने प्रदर्शनी के भाग लेने वालों को और अच्छी स्थिति प्रदान की है। श्रीलंका चीन के साथ आर्थिक व व्यापारिक आवाजाही को बड़ा महत्व देता है इसलिए उसने वर्तमान खुन मिंग आयात-निर्यात मेले पर विशेष ध्यान दिया है, जिससे इस मेले के भाग लेने वाले उपक्रमों को अनेक उदार सुविधाएं मिली हैं।

चीन के सभी मौसमों के अनुरूप मैत्रीपूर्ण पड़ोसी देश के रूप में पाकिस्तान सरकार ने वर्तमान खुन मिंग आयात-निर्यात मेले व दक्षिण एशियाई माल-प्रदर्शनी में भाग लेने के लिए अपने देश के उपक्रमों को सुविधाएं प्रदान की हैं। पाकिस्तानी विशेषतावाली शिल्पकारी चीजों के उपक्रमों, आभूषण कंपनियों व कपड़े के उपक्रमों ने इस में भाग लिया। वे इस बार के मेले के आयोजन पर संतुष्ट हैं।

लाहौर से आए व्यापारी शाहिद ने कहा कि पिछले साल के मेले में हमारे व्यापार की स्थिति बेहतर थी। चीन व पाकिस्तान के बीच संबंध अच्छा है।चीनी कर्मचारी संजीदगी से हमारी चीजें समय पर हवाई अड्डे पर पहुंचाते हैं। यह सेवा हर व्यापारी के लिए सुविधाजनक है।

इस मेले में भाग लेने वाले बंगलादेश के प्रतिनिधि मंडल में अनेक मशहूर उपक्रम शामिल हैं। मुहम्मद शाजा खान की कंपनी जमीन जायदाद, समुद्री परिवहन व विदेश व्यापार का संचालन करती है। उन का विचार है कि खुन मिंग आयात-निर्यात मेले व दक्षिण एशियाई माल-प्रदर्शनी से बंगलादेश के उपक्रमों के व्यापार को विस्तृत करने का सुअवसर मिल सकता है।

श्री मुहम्मद शाजा खान ने कहा कि हर बार हम यहां आने से पहले लक्ष्य बनाते हैं। खुन मिंग आयात-निर्यात मेले व दक्षिण एशियाई व्यापार मंच हमारे व्यापार के विकास का बेहतर मौका है। दक्षिण एशियाई देशों व चीन के बीच व्यापार बहुत अधिक है और अत्यंत महत्वपूर्ण है। चीन के साथ व्यापार आवाजाही को निरंतर आगे बढाना हमारा लक्ष्य है ।

इस साल नेपाल का पर्यटन वर्ष है। इस बार के मेले में नेपाल ने वर्ष 2011 नेपाल पर्यटन वर्ष के प्रचार-प्रसार के लिए एक विशेष प्रदर्शनी स्थल की स्थापना की है। नेपाल-चीन आर्थिक व व्यापार संघ के अध्यक्ष अनूप बाट्टाराई ने कहा कि नेपाल ने चीन के पेइचिंग, शांगहाई, ल्हासा व छंगतू आदि शहरों में नेपाली पर्यटन वर्ष के प्रचार-प्रसार की कार्यवाही की। वे खुन मिंग आयात-निर्यात मेले के मंच पर भी ध्यान दे रहे हैं।

श्री अनूप बाट्टाराई ने कहा कि इस साल नेपाल का पर्यटन वर्ष है। हमने इस बार के खुन मिंग आयात-निर्यात मेले व दक्षिण एशियाई माल-प्रदर्शनी में प्रदर्शनी के एक विशेष स्थल की स्थापना करके इस का प्रचार-प्रसार किया। आगंतुकों व नेपाल की यात्रा करने वाले प्रयटकों को और अच्छी तरह नेपाल की जानकारी देने के लिए हमने नेपाल से प्रचार-प्रसार की चीनी भाषा में सामग्री लाई है। आशा है कि एक लाख से अधिक चीनी लोग नेपाल की यात्रा करेंगे।

संदर्भ आलेख
आप की राय लिखें
सूचनापट्ट
• वेबसाइट का नया संस्करण आएगा
• ऑनलाइन खेल :रेलगाड़ी से ल्हासा तक यात्रा
• दस सर्वश्रेष्ठ श्रोता क्लबों का चयन
विस्तृत>>
श्रोता क्लब
• विशेष पुरस्कार विजेता की चीन यात्रा (दूसरा भाग)
विस्तृत>>
मत सर्वेक्षण
निम्न लिखित भारतीय नृत्यों में से आप को कौन कौन सा पसंद है?
कत्थक
मणिपुरी
भरत नाट्यम
ओड़िसी
लोक नृत्य
बॉलिवूड डांस


  
Stop Play
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040