इराक में चार अगस्त को हुए बम हमलों में 3 व्यक्ति मारे गए, जबकि 15 घायल हुए हैं। इराक के एक सरकारी अधिकारी ने इसकी पुष्टि की है।
बताया जाता है कि पूर्वी बगदाद में अज्ञात बंदूकधारियों ने साइलेंसर युक्त हथियारों से एक पुलिसकर्मी की हत्या कर दी। साथ ही एक कार में बम फिट किया, जिसमें बगदाद में विस्फोट हुआ, इसमें कार चालक की मौत हो गई और दो राहगीर घायल हुए। इसके बाद एक पुलिस वाहन पर भी उत्तरी बगदाद में गश्ती के दौरान बम हमला किया गया, जिसमें एक बच्चा मारा गया और 6 पुलिसकर्मियों समेत 13 लोग घायल हुए।
गौरतलब है कि हाल के कुछ महीनों में इराक में सुरक्षा बलों,पुलिसकर्मियों व सरकारी अधिकारियों को निशाना बनाकर कई हमले किए गए हैं।
(अंजली)