बांग्लादेश रेलवे विभाग ने चीन के थांगशान रेलवे वेहिकल कंपनी से 20 यात्री ट्रेन खरीदने के लिए 58.31 मिलयन अमेरिकी डॉलर के अनुबंध पर हस्ताक्षर किए। बांग्लादेश रेल के महानिदेशक, अबू ताहेर व थांगशान रेलवे वेहकिल कंपनी के उप महाप्रबंधक चन दावेई ने दोनों पक्षों की ओर से अनुबंध पर हस्ताक्षर किए।
अनुबंध के मुताबिक, बांग्लादेश रेलवे चीन से मीटर गौज डीज़ल इलेक्ट्रिकल मल्टीपल यूनिट(डीईएमयू) की 20 ट्रेने खरीदेगा, जिनकी कीमत 58.31 मिलयन डॉलर होगी, इसमें स्पेयर पार्ट्स, उपकरण व ट्रेनिंग व सेवा भी शामिल है।
बांग्लादेश के संचार मंत्री सैयद अबुल हुसैन और ढाका में चीनी राजदूत चांग श्यानयी भी अनुबंध हस्ताक्षर समारोह में मौजूद थे।
थांगशान रेलवे कंपनी के अनुसार, डीईएमयू का प्रत्येक सेट तीन यूनिट से बना है, जिसमें तीन सौ यात्री सवार हो सकते हैं। ट्रेन की गति 80 किमी. प्रति घंटा होगी।
बांग्लादेश के संचार मंत्री ने इस मौके पर कहा कि, डीईएमयू के रूप में देश में यात्री ट्रेन चलाने का मकसद शहरी व उप-नगरी क्षेत्रों में यातायात की बढ़ती समस्या से निपटना है, साथ ही यात्रियों को सुरक्षित, बेहतर व आरामदेह सेवा प्रदान करना है।
चीनी राजदूत चांग स्यानयी ने कहा कि ये ट्रेनें न केवल बांग्लादेश के रेलवे सिस्टम में सुधार लाएंगी, बल्कि बांग्लादेशी अर्थव्यवस्था के विकास में भी योगदान देंगी।
(अनिल)