चीन के विभिन्न क्षेत्रों व विभागों को आतंक विरोधी संघर्ष की स्थिति का विश्लेषण कर संबंधित कदमों का सर्वांगीण कार्यान्वयन करना चाहिए। साथ ही आतंक विरोधी कार्य क्षमता उन्नत कर हिंसक आतंकी अपराधपूर्ण कार्रवाइयों की रोकथाम पर ज़ोर देना चाहिए, ताकि लोगों के जान माल की सुरक्षा व सामाजिक स्थिरता को बनाए रखा जा सके। चीनी सार्वजनिक सुरक्षा मंत्री मङ च्यानचू ने 4 अगस्त को उक्त आग्रह किया।
हाल में चीन के शिनच्यांग वेवुर स्वायत्त प्रदेश के आंशिक क्षेत्र में हिंसक आतंकी अपराधपूर्ण घटनाएं लगातार घटित हुईं, जिनसे जान माल की भारी क्षति हुई और शिनच्यांग के आर्थिक व सामाजिक विकास एवं जातीय एकता को भी नुकसान पहुंचा। चीन सरकार ने इस पर बड़ा ध्यान दिया और संबंधित विभाग से कानून के अनुसार इस प्रकार की हिंसक कार्रवाइयों के खिलाफ़ तेज़ हमले करने का अनुरोघ किया।
मङ च्यानचू ने चार अगस्त को उरूमुछी में आयोजित आतंक विरोधी कार्य सम्मेलन में बल देते हुए कहा कि कानून के सामने हर कोई व्यक्ति समान है। जो व्यक्ति कानून का उल्लंघन कर लोगों के जान माल की सुरक्षा को क्षति पहुंचाता है, देश को विभाजित करता है और जातीय एकता को नष्ट करता है, उसे कानून के मुताबिक कड़ा सज़ा मिलेगी।
(श्याओ थांग)