स्थानीय मीडिया के अनुसार नयी दिल्ली में तीखी गर्मी व उमस वाले मौसम के जारी रहने के कारण बिजली की मांग बढ़ती गई है।बिजली की खपत प्रतिदिन 50 लाख किलोवॉट को पार कर 50 लाख 28 हज़ार किलोवॉट तक पहुंची है।
सूत्रों के अनुसार गत 2 महीनों में नयी दिल्ली में बिजली के उपभोग चार बार चोटी पर चढ़ा।इधर के दिनों में नयी दिल्ली में गर्मी और उसम जारी है।2 अगस्त को तापमान 38.2 डिग्री सेल्सियस तक जा पहुंचा,जो पिछले 5 सालों की समान मीयाद में सर्वोच्च है।आद्रता 85 प्रतिशत दर्ज हुई।बिजली विभाग के अधिकारी के मुताबिक इस तरह के मौसम में नयी दिल्ली में बिजली की दैनिक मांग 51 लाख किलोवॉट से अधिक हो सकती है।
(लिली)