जापान सरकार के 2 अगस्त को पारित प्रतिरक्षा श्वेत पत्र में चीन की सैन्य शक्ति को बढा चढाकर पेश किया गया है और चीन के सामान्य सैन्य निर्माण को भला-बुरा कहा गया है।चीन सरकार ने इस के प्रति जबरदस्त असंतोष प्रकट किया और दोहराया कि चीन हमेशा शांतिपूर्ण विकास के रास्ते पर कायम रहेगा और पडोसियों के साथ अच्छे संबंध बनाए ऱखने और प्रतिरक्षात्मक नीति का पालन करेगा ।
चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मा छाओ श्वी ने 3 अगस्त को कहा कि चीन के विकास से जापान और बाकी दुनिया को महत्वपूर्ण मौके मिले हैं।चीन से किसी भी देश को कभी खतरा नहीं पैदा हुआ और न ही पैदा होगा।आशा है कि जापान इतिहास से सबक लेकर पडोसी देशों के साथ पारस्परिक विश्वास बढाने और क्षेत्रीय शांति व स्थिरता बनाए रखने के लिए अधिक लाभकारी काम करेंगे ।