तिब्बत के सीमावर्ती क्षेत्रों में बुनियादी संस्थापनों व दक्षिण एशिया के साथ स्थल व्यापार मार्ग के निर्माण के साथ साथ वहां के विदेश व्यापार में तेज वृद्धि हो रही है। इस साल के की शुरुआत में तिब्बत का आयात-निर्यात करीब 37 करोड़ 60 लाख अमेरिकी डॉलर तक पहुंच गया, जो गत वर्ष की इसी अवधि से 13.5 प्रतिशत अधिक है।
गौरतलब है कि तिब्बत में थल सीमा की लम्बाई 4 हज़ार किमी. से अधिक है, जो भारत व नेपाल आदि देशों से जुड़ती है। हाल के वर्षों में छिंगहाई-तिब्बत रेलवे की शुरुआत व ल्हासा-शिकाजे रेलवे के निर्माण के साथ साथ तिब्बत चीन के लिए हिंद महासागर व दक्षिण एशिया के साथ संपर्क का अहम क्षेत्र बन गया है।
(ललिता)