तिब्बती भाषी मीडिया की 12वीं कार्य सभा हाल में छिंगहाई प्रांत की राजधानी शिनिंग में समाप्त हुई। पेइचिंग, तिब्बत, स्छ्वान, युन्नान, कान्सू व छिंगहाई आदि की तिब्बती भाषा अध्ययन संस्थाओं के अधिकारियों व विशेषज्ञों ने इसमें भाग लिया।
सभा में तिब्बती बहुल क्षेत्रों में विकास व स्थिरता बढ़ाने में तिब्बती भाषी मीडिया की भूमिका, तिब्बती भाषी मीडिया की वर्तमान स्थिति, भविष्य व स्थान और तिब्बती भाषा के प्रयोग व विकास आदि विषयों पर चर्चा की गयी। कार्य सभा में मौजूद प्रतिनिधियों ने तिब्बती औषधि, जातीय शिक्षा, तिब्बती भाषा, पारिस्थितिकी, पशुपालन व पर्यटन से जुड़े इलाकों का दौरा भी किया। वहीं सुधार और खुलेद्वार की नीति लागू होने व पश्चिमी इलाकों के जोरदार विकास के बाद राजनीतिक, आर्थिक व सामाजिक क्षेत्रों में छिंगहाई में हुए व्यापक परिवर्तनों को महसूस किया।
(ललिता)