हाल में चीन सरकार ने सरकारी मामलों को सार्वजनिक करने व प्रशासनिक सेवा बढ़ाने का दस्तावेज़ जारी किया।
हाल में चीन में हुए कई हॉट विषयों के बारे में प्रस्ताव में कहा गया है कि लोगों के सरकारी मामलों की सूचना लेने व इस पर निगरानी करने के लिए उन्हें सार्वजनिक करने के उचित तरीके ढूंढ़ने चाहिए, ताकि सरकार व लोगों के बीच संपर्क बढ़ सके।
प्रस्ताव के मुताबिक अहम आकस्मिक दुर्घटनाओं व लोगों की चिंता वाले मामलों की सार्वजनिकता मजबूत करनी चाहिए। और घटनाओं के विकास क्रम, सरकार के कदम व जांच के परिणाम समय पर जारी करने चाहिए।
प्रस्ताव में यह भी कहा गया है कि विभिन्न स्तरीय सरकारों को वित्तीय बजट, अहम परियोजनाओं व परोपकारी गतिविधियों से जुड़ी सूचनाएं सार्वजनिक करनी चाहिए। लोगों के हितों से संबंधित कदम उठाने से पहले लोगों के विचार व सुझाव भी सुनने चाहिए।
(ललिता)