चीन-पाक ऊर्जा संयुक्त ऊर्जा कार्य समूह की बैठक दो अगस्त को पेइचिंग में आयोजित हुई।
चीनी राष्ट्रीय ऊर्जा ब्यूरो और त्रिघाटी ग्रुप समेत दस से ज्यादा ऊर्जा व बैंकिंग क्षेत्र की संस्थाओं के अलावा पाक परमाणु ऊर्जा समिति के 50 से अधिक प्रतिनिधियों ने बैठक में हिस्सा लिया।
दोनों पक्षों के प्रतिनिधियों ने द्विपक्षीय बिजली, कोयला, तेल व प्राकृतिक गैस, नवीन ऊर्जा व्यवसायों के विकास आदि मामलों पर व्यापक रूप से विचार-विमर्श किया। साथ ही पनबिजली, कोयला, बिजली क्षेत्र में पूंजी निवेश, नवीन ऊर्जा सहयोग आदि क्षेत्रों के बारे में भी चर्चा की और बैठक में कई मुद्दों पर सहमति कायम हुई।
(श्याओ थांग)