चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मा छाओ-श्वी ने तीसरी अगस्त को पेइचिंग में हुए नियमित संवाददाता-सम्मेलन में कहा कि चीन पाकिस्तान के साथ आतंकवाद-विरोध में सहयोग मजबूत करता रहेगा,ताकि दोनों देशों और इस क्षेत्र में सुरक्षा व स्थिरता बनाए रखी जा सके।
आतंकविरोध में चीन-पाक सहयोग के बारे में उन्होंने कहा कि पाकिस्तान अंतर्राष्ट्रीय आतंकवाद विरोधी अभियान का अग्रिम मौर्चा है।उसने इस अभियान में भारी योगदान किया है।चीन और पाकिस्तान एक दसरे के मैत्रीपूर्ण पड़ोसी है।आतंकविरोध में दोनों के बीच अच्छा सहयोग हुआ है।चीन पाकिस्तान के साथ आतंकवाद,उग्रवाद और अलगाववाद पर प्रहार में अधिक सहयोग करेगा।