4 अगस्त को अमरीकी राष्ट्रपति बाराक ओबामा अपना 50वां जन्मदिवस मनाएंगे।इससे पूर्व उन्होंने रूसी मीडिया के साथ विशेष साक्षात्कार में अमरीका-रूस संबंधों की पुनःशुरुआत के बाद पिछले 2 सालों में हुई भारी प्रगति की चर्चा की और कहा कि पुनःशुरूआत के ढांचे में दोनों देशों की साझेदारी अत्यंत बेरोकटोक ढंग से विकसित होती गई है।
ओबामा का कहना है कि बीते दो सालों में अमरीका और रूप के बीच प्रहारक रणनीतिक हथियारों को कम करने और उन पर नियंत्रण रखने की नई संधि और परमाणु ऊर्जा के शांतिपूर्ण प्रयोग में सहयोग संबंधी समझौते पर हस्ताक्षर हुए।दोनों देशों के बीच समान ख्याल वाले सवालों पर राय-मशविरे के लिए राष्ट्रपति के स्तर पर विशेष समिति बनाई गई, मिसाइलरोधी सवाल पर भी सकारात्मक वार्तालाप और सलाह-मशविरा हुआ।ओबामा ने कहा कि रूस के राष्ट्रपति मेदवेदेव औऱ प्रधान मंत्री पुटिन की ओर से `संबंधों की पुनःशुरूआत`का समर्थन करने के बदौलत दोनों देशों के संबंधों में सुधार को गति मिली है।
अमरीका-रूस संबंधों के भावी विकास के बारे में ओबामा ने कहा कि आइंदे दोनों देश आर्थिक सहयोग को और अधिक मजबूत करेंगे,द्विपक्षीय व्यापार को नया आयाम देंगे,नई तकनीकों का साझा विकास करेंगे और व्यक्तियों के बीच समझ को बढाएंगे।
उल्लेखनीय है कि अमरीका के पूर्व राष्ट्रपति बुश के कार्यकाल में अमरीका-रूस संबंधों में नाटो के पूर्व की ओर विस्तार,मिसाइल रोधी प्रणाली और रूस-जर्जिया टक्कर जैसे मसलों की वजह से बड़ा तनाव आया था।जनवरी 2009 में ओबामा ने राष्ट्रपति का भार संभालने के तुरंत बाद रूस के साथ संबंधों को पुनःशुरू करने का प्रस्ताव रखा,ताकि दोनों देशों के बीच आमने-सामने की तनातनी खत्म हो सके।इस तरह रूसी राष्ट्रपति मेदवेदेव ने 2010 में अमरीका की यात्रा की।इसबीच ओबाम ने दोनों देशों के संबंधों की पुनःशुरूआत की घोषणा की ।