2 अगस्त को 26 वें शनचन युनिवर्सियाड की आयोजक समिति के अनुसार 1 अगस्त को 18 बजे तक 152 प्रतिनिधि मंडल 26 वें शनचन युनिवर्सियाड में भाग लेंगे। सभी प्रतिनिधि मंडलों के कुल मिलाकर 12 हजा़र सदस्य हैं, जिन में 8000 खिलाडी और 4042 अधिकारी शामिल हैं।
युनिवर्सियाड की आयोजक समिति के प्रवक्ता पान श्याओ-ह्वी ने कहा कि चीनी प्रतिनिधि मंडल 1 अगस्त को पेइचिंग में औपचारिक रूप से स्थापित हो गया ।इस मंडल के कुल 804 सदस्य हैं,जिन में कुल 505 खिलाडी हैं। चीनी प्रतिनिधि मंडल इस युनिवर्सियाड में भाग लेने वाला सबसे बड़ा प्रतिनिधि मंडल है।इस के बाद रूसी प्रतिनिधि मंडल है और तीसरा बड़ा प्रतिनिधि मंडल जापान का है।
चीनी प्रतिनिधि मंडल 5 अगस्त को शनचन पहुंचेंगे और 24 खेलों की तमाम स्पर्द्धाओं में भाग लेगा।सभी चीनी खिलाडी कालेज छात्र हैं।
पान श्याओ-ह्वी ने यह भी कहा कि 27 जुलाई तक विश्व की 323 मीडिया संस्थाएं इस खेल समारोह की रिपोर्टिंग के लिए आवेदन कर चुकी हैं।करीब 5 हजार मीडियाकर्मी शनचन आएंगे।
(देव)