तीन दिवसीय नेपाल-चीन संबंध संगोष्ठी 1 अगस्त को काठमांडू में शुरू हुई, जिसका आयोजन नेपाल विश्व संस्कृति वेबसाईट द्वारा किया जा रहा है। नेपाली प्रधान मंत्री खनाल,नेपाल में स्थित चीनी राजदूत यांग हो लान और नेपाल की यात्रा कर रहे चीनी जन वैदेशिक मैत्री संघ के उपाध्यक्ष चिन तून छ्वान समेत करीब दो सौ लोगों ने इस संगोष्ठी के उद्धाटन समारोह में भाग लिया।
नेपाली प्रधान मंत्री खनाल का कहना है कि चाहे अन्तरराष्ट्रीय स्थिति में कैसा परिवर्तन क्यों न आए दोनों नेपाल और चीन हमेशा एक दूसरे का समर्थन करते हैं और सहयोग करते हैं।नेपाल अविचल रुप से एक चीन की नीति पर कायम रहता है और किसी भी शक्तियों द्वारा नेपाल में चीन विरोधी कार्यवाहियां करने का विरोध करता है। चीन का तेज़ आर्थिक विकास हो रहा है, और चीन का अंतर्राष्ट्रीय स्थान बढ़ रहा है, मैत्रिपूर्ण पड़ोसी के रुप में नेपाल को चीन के विकास के लिए खुशी है, नेपाल आशा करता है कि चीन नेपाल के आर्थिक व सामाजिक विकास का समर्थन करना रहेगा। नेपाल चीन के और समृद्ध होने की शुभकामनाएं देता है।(होवेइ)