चीनी राज्य बाढ़ नियंत्रण और सूखा राहत मुख्यालय के अनुसार दक्षिण चीन के क्वी चो प्रांत, हु नान प्रांत,छोंग छिन्ग आदी शहरों में गंभीर सूखा की स्थिति बनी हुई है। इस सूखे से लगभग 16 लाख 80 हजार लोग, 8 लाख हेक्टेयर वाली फसल और कई लाख पशु पेयजल कठिनाई का सामना कर रहे हैं।
वर्तमान में चीनी राज्य बाढ़ नियंत्रण और सूखा राहत मुख्यालय ने फौरी कदम उठाते हुए दो कार्य दलों को सूखा राहत कार्य का नेतृत्व करने के लिए भेजा है।
पता चला है कि इस जुलाई से अब तक दक्षिण चीन के अधिकतर क्षेत्रों में गर्म व वर्षा-कम मौसम हो रहा है, खास तौर पर क्वी चो प्रांत, हु नान प्रांत और छोंग छिन्ग शहर में वर्षा आम स्थिति से 50 प्रथिशत से 70 प्रतिशत तक कम रही।(होवेइ)